बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, कारण का खुलासा नहीं.. पुलिस बता रही हादसा

नालंदा में एक व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर कर हत्या (Man beaten up to death in Nalanda) कर दी गई. अभी तकर मौत के कारण स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने एक टोटो चालक पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में मौत हुई है.

नालंदा में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या
नालंदा में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

By

Published : Nov 23, 2022, 1:44 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. परिजन ने पीट-पीटकर कर हत्या (Man beaten up to death in Nalanda)करने का आरोप लगाया है. इसके बावजूद मौत के कारणों खुलासा नहीं हो पाया है. मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के छोटी पैठना गांव का है. पुलिस ने सड़क हादसे में मौत की बात बताई है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में मॉब लिंचिंग: नालंदा में रेप के आरोपी की पीट पीटकर हत्या

नालंदा में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

परिजन ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगायाः छोटी पैठना गांव में मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब अधेड़ देर शाम तक दुकान बंद कर घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. तब किसी ने बताया कि वह घायल अवस्था में गिरा हुआ है. आनन-फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए. घायल धनंजय ठाकुर (47) पिता जगदीश ठाकुर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गयाः अस्पताल ले जाने के दौरान जख्मी धनंजय ने बताया कि उसे गांव के ई-रिक्शा चालक विकास कुमार ने बेरहमी से पीटा है. इसके बाद व्यक्ति की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई. इसकी सूचना परिजन ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

"मेरे चाचा को ई रिक्शा चालक विकास ने पीट-पीटकर मार डाला है. हत्या के पीछे क्या कारण है पता नहीं, लेकिन उन्होंने बताया कि विकास ने ही उनकी पिटाई की थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई"- मृतक के परिजन

पुलिस ने हादसे में मौत की बात कहीःवहीं इस घटना की बाबत इस्लामपुर थानाध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि उसकी मौत सड़क हादसे में हुई है. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वह इस्लामपुर में नाई का दुकान चलाता था और शाम को घर जा रहा था. उसी दौरान ई-रिक्शा पलट जाने से उसकी मौत हुई है.

"अधेड़ की मौत ड़क हादसे में हुई है. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वह इस्लामपुर में नाई का दुकान चलाता था और शाम को घर जा रहा था. उसी दौरान ई-रिक्शा पलट जाने से उसकी मौत हुई है"- चंद्रशेखर, थानाध्यक्ष, इस्लामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details