नालंदा:जिले में इन दिनोंसर्पदंश की घटनाएंकाफी बढ़ गई हैं. इसी दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी के होश उड़ा दिए. दरअसल एक खेत में काम करने के दौरान एक व्यक्ति को सांप ने डंस लिया था तो उसने सांप को पकड़ लिया और अस्पताल (Man Arrived With Snake For Treatment In Nalanda) पहुंच गया. डॉक्टर ने जब इलाज के दौरान पूछा कि कौन सा सांप काटा है? तो व्यक्ति ने पोटली से सांप निकाला और कहा कि इसी ने काटा है. यह देखते ही डॉक्टर और वार्ड में मौजूद दूसरे मरीजों की हालत डर से खराब हो गई.
पढ़ें:जमुई: विषैले सांप के काटने से महिला की मौत, गांव में पसरा मातम
नालंदा में व्यक्ति को सांप ने काटा: बताया जाता है कि दीपनगर थाना क्षेत्र के कोरई गांव (Korai Village Nalanda) में शिव चंद्र प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद भागने लगा लेकिन सुरेंद्र ने उसे पकड़ लिया और एक कपड़े की पोटली में बांध दिया. सांप को लेकर सुरेंद्र बिहारशरीफ सदर अस्पताल ( Bihar Sharif Sadar Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गया. वहां तैनात डॉक्टर ने तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया. डॉक्टर ने पूछा कि कौन सा सांप काटा है? जिसके बाद सुरेंद्र ने कपड़े की पोटली खोल डॉक्टर के सामने एक जिंदा विषैला सांप रख दिया.