नालंदा: जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में लोगों ने एक महादलित को पीट-पीटकर घायल कर दिया. जिससे बाद उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
नालंदा: मामूली बात पर महादलित की पीट पीटकर हत्या, आरोपी फरार - कामता गांव
हुलास मांझी को बीते मंगलवार के दिन गांव के ही कुछ लोग आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर चिढ़ा रहे थे. जिसका विरोध करने पर लाठी से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी गई.
![नालंदा: मामूली बात पर महादलित की पीट पीटकर हत्या, आरोपी फरार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4260265-thumbnail-3x2-lop.jpg)
मजाक का विरोध करने पर युवक की हत्या
बताया जाता है कि कामता गांव निवासी मृतक हुलास मांझी को बीते मंगलवार के दिन गांव के ही कुछ लोग आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर चिढ़ा रहे थे. जिसका विरोध करने पर लाठी से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहा.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.