नालंदा: जिले के हिलसा थाना के कामता गांव में दलित युवक हत्याकांड में भाकपा माले ने प्रदर्शन किया. विरोध में भाकपा माले ने शहर में जुलूस निकाला. इसमें स्थानीय लोग भी शामिल हुए. वहीं, लोगों ने हिलसा एसडीओ कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया. पिछले सप्ताह बदमाशों ने एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
नालंदा: दलित युवक हत्याकांड के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, नौकरी और मुआवजे की मांग - एक साप्ताह पहले
बीते एक सप्ताह पहले हिलसा में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसके विरोध में भकपा माले के नेताओं ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
गर्भवती पत्नी से की मारपीट
भाकपा माले के नेताओं ने कहा कि एक सप्ताह पहले कामता गांव निवासी दलित हुलास मांझी के गांव के ही दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वहीं, बीच बचाव करने गयी गर्भवती पत्नी के साथ भी मारपीट हुई. जिसके पेट मे पल रहे आठ माह के बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई. वहीं, पत्नी की हालत नाजुक है.
दलित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग
माले की मांग है कि सरकार घटना में शामिल आरोपी पंकज सिंह और गोलू शर्मा पर धारा 302 के तहद मुकदमा दर्ज हो. उन्होंने कहा की आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. वहीं, मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये का मुआवजा मिले और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ साथ दलित परिवार की सुरक्षा गारंटी दे. इस मौके पर भाकपा माले के कार्यालय सचिव दिनेश यादव, कम्मू राम, रामदास अकेला, मुन्नीलाल यादव, आदि माले नेता शामिल थे.