नालंदा:बिहार के नालंदा सेप्रेम प्रसंग(Nalanda Love Story) का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की शादी दूसरे के साथ होती देख उसने आपा खो दिया. सिरफिरे आशिक ने ऐसी हरकत कर डाली कि जिसके बाद वो सीधा अस्पताल पहुंच गया. लड़का ऐन शादी के वक्त स्टेज पर पहुंचा और दूल्हे के सामने ही अपनी (Boyfriend Try To Put Sindoor To Girlfriend) प्रमिका की मांग में सिंदूर डालने लगा. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें- कैमूरः प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो थाने पहुंची प्रेमिका, वहीं सजा मंडप, पुलिस वाले बने बाराती
लड़की की दूसरी जगह हुई थी शादी तयः दरअसल पूरा मामला हरनौत थाना क्षेत्र (Harnaut police station) के मुबारकपुर गांव (Mubarakpur Village Nalanda) का है. प्रेमी मुकेश पिछले 1 साल से गांव के ही एक लड़की से बेपनाह इश्क करता था. लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को लगी तो उन्हें रास नहीं आया और लड़की की दूसरी जगह शादी तय कर दी गई. मंगलवार की शाम लड़की की बारात आई थी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. जिस वक्त लड़की का जयमाला शुरू हुआ ठीक उसी वक्त प्रेमी मुकेश हाथ में सिंदूर लेकर जयमाला के वक्त स्टेज पर चढ़ गया और लड़की के मांग में सिंदूर भरने लगा.