नालंदा: जिले में एक प्रेमी युगल ने सोहसराय थाना परिसर में आत्महत्या करने कोशिश की. पुलिस ने प्रेमी युगल को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल चिकित्सकों ने दोनों की हालत चिंता से बाहर बताई है.
नालंदा: प्रेमी युगल ने थाना पहुंच कर की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती - attempted suicide in police
सोहसराय थाना परिसर में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
प्रेमी युगल के बारे में बताया जाता है कि दोनों विगत कुछ दिनों में कई बार घर छोड़कर फरार हो चुके हैं. इस संबध में युवती के परिजनों द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद पुलिस का दबाव लड़के के परिजनों के ऊपर होता था. इसी को लेकर परेशान हो रहे प्रेमी युगल ने आज एक दूसरे के साथ सोहसराय थाना सरेंडर करने के लिए पहुंचे, जहां दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की. लड़के ने जहां जहर खाने की बात कही, वहीं, लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की.
शादी के लिए परिजन तैयार नहीं
पीड़ित के अनुसार वे दोनों एक दूसरे के साथ एक मंदिर में शादी भी कर लिया. परिवार वालों को दोनों की शादी मंजूर नहीं थी. दोनों के प्यार में जाति बाधा आ रही थी. इस कारण परिवार वाले दोनों की शादी को तैयार नहीं थे.