नालंदा:बिहार के नालंदा मेंप्रेम प्रसंग (Nalanda Love Affair) के मामले में एक युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई( Lover Brutally Beaten in Nalanda) किये जाने का मामला सामने आया है.दरअसल प्रेमी सिंदूर हाथों में लिए प्रेमिका की मांग भरने के लिए स्टेज पर चढ़ गया. इससे पहले की वह प्रेमिका की मांग भरता लड़की के घरवालों ने उसे पकड़कर एक रुम में बंद कर दिया और जमकर उसकी पिटाई ( Youth Beaten By Girlfriend Family In Nalanda) कर डाली. प्रेमी का सिर फूट गया है और खून से लथपथ आशिक अब अस्पताल के बेड पर पड़ा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
पढ़ें- कैमूरः प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो थाने पहुंची प्रेमिका, वहीं सजा मंडप, पुलिस वाले बने बाराती
नालंदा में प्रेमी की पिटाई:दरअसल पूरा मामला हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव (Mubarakpur Village Nalanda) का है. प्रेमी मुकेश पिछले 1 साल से गांव के ही एक लड़की से बेपनाह इश्क करता था. लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को लगी तो उन्हें रास नहीं आया और लड़की की दूसरी जगह शादी तय कर दी गई. मंगलवार की शाम लड़की की बारात आई थी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. जिस वक्त लड़की का जयमाला शुरू हुआ ठीक उसी वक्त प्रेमी मुकेश हाथ में सिंदूर लेकर जयमाला के वक्त स्टेज पर चढ़ गया और लड़की के मांग में सिंदूर भरने लगा.