बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारशरीफ: मूसलाधार बारिश से किसानों को करोड़ों का नुकसान

मूसलाधार बारिश से बिहारशरीफ में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसान कृषि की इस डगमगाती स्थिति से काफी परेशान हैं.

By

Published : Apr 28, 2020, 11:05 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:18 PM IST

बिहारशरीफ में
बिहारशरीफ में

नालंदा: बीती रात जिले में हुई मूसलाधार बारिश से बिहारशरीफ प्रखंड के किसानों की सब्जी की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं, जिले के अन्य इलाकों में भी खेतों में लगी फसल बारिश की भेंट चढ़ गई. लॉकडाउन के बाद आफत बनकर आई बेमौसम बारिश ने किसानों की नींद उड़ा दी है.

बारिश के पानी में डूबी फसल

व्यापार में करोड़ों का नुकसान
जिले के दीपनगर, बियाबानी, सोह सराय, सहोखर और आशा नगर सहित सभी इलाकों के खेतों में लगी सब्जी पूरी जलमग्न हो गई है. मूसलाधार वर्षा से इन्हें काफी नुकसान पहुंचा है. किसान करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगा रहे हैं. बता दें कि बिहारशरीफ का बड़ा इलाका सब्जी उत्पादन के मामले में पूरे प्रदेश में अव्वल माना जाता है. यहां की सब्जियां राजधानी पटना से लेकर राज्य के कई हिस्सों में भेजी जाती हैं.

दोहरी मार झेल रहे किसान
अब बारिश ने इनका व्यापार डुबा दिया है. लॉकडाउन की वजह से पहले से ही इन्हें काफी व्यवसायिक क्षति हुई. इनकी सब्जियां गोदाम में सड़ गईं. अब खेतों में लगी नई फसलें वर्षा की वजह से बर्बाद हो रही हैं. इसके बाद से ये किसान काफी उदास हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details