नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की 40 बाइक (Looted Bike Recovered In Nalanda) से लदे कंटेनरको बरामद किया है. कंटनेर 40 नयी बाइक लेकर हरियाणा से बिहार के लिए निकली थी. लेकिन पटना में चोरों ने ड्राइवर को चकमा देकर बाइक से लदे कंटेनर को ही उड़ा लिया. जिसके बाद पुलिस की तत्परता से सभी बाइकों को कंटेनर के साथ सुरक्षित बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद में गैस एजेंसी का शटर तोड़कर चोरों ने उड़ाए साढ़े चार लाख कैश
घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण ने बताया कि सोमवार की शाम अगमकुआं स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से 40 बाइक लदे कंटेनर को खड़ा कर ड्राइवर खाना बनाने वाला गैस रिफिल कराने के लिए लिए थोड़ा दूर चला गया था. इसी बीच शातिर चोरों ने बाइक से लदे कंटेनर को चुराकर फरार हो गए. एक साथ 40 नई बाइक की चोरी की सूचना से पटना पुलिस में हड़कंप मच गया.