बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में चोरों ने 40 बाइक ले जा रही पूरे कंटेनर को ही चुराया - बिहार में चोरों ने 40 बाइक चुराया

पटना से लूटी गई कंटेनर पर लदी 40 बाइक को नालंदा पुलिस ने सुरक्षित बरामद (Police Recovered 40 Bikes) कर लिया है. इस सभी बाइकों को पटना के चंदन ऑटोमोबाइल में डिलीवरी देना था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

tgb
tgb

By

Published : Jan 11, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 10:29 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की 40 बाइक (Looted Bike Recovered In Nalanda) से लदे कंटेनरको बरामद किया है. कंटनेर 40 नयी बाइक लेकर हरियाणा से बिहार के लिए निकली थी. लेकिन पटना में चोरों ने ड्राइवर को चकमा देकर बाइक से लदे कंटेनर को ही उड़ा लिया. जिसके बाद पुलिस की तत्परता से सभी बाइकों को कंटेनर के साथ सुरक्षित बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद में गैस एजेंसी का शटर तोड़कर चोरों ने उड़ाए साढ़े चार लाख कैश

घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण ने बताया कि सोमवार की शाम अगमकुआं स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से 40 बाइक लदे कंटेनर को खड़ा कर ड्राइवर खाना बनाने वाला गैस रिफिल कराने के लिए लिए थोड़ा दूर चला गया था. इसी बीच शातिर चोरों ने बाइक से लदे कंटेनर को चुराकर फरार हो गए. एक साथ 40 नई बाइक की चोरी की सूचना से पटना पुलिस में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें:जमुई में पैक्स गोदाम से धान चोरी, पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ पैक्स अध्यक्ष ने किया सड़क जाम

पटना पुलिस ने आसपास के जिलों के थानों को अलर्ट कर दिया था. सोमवार रात करीब 12:00 बजे गश्ती के दौरान फतुहा की ओर से आते हुए एक कंटेनर को देखा गया. जब पुलिस ने इस कंटेनर को रोकने के लिए हाथ दिया, तो कंटेनर रोकते ही ड्राइवर गाड़ी से उतरकर फरार हो गया. पुलिस ने जब कंटेनर की जांच की तो बाइक चोरी वाले कंटेनर से उसका मिलान हुआ. कंटेनर की बरामदगी की सूचना पटना पुलिस की दी गई. वहीं नालंदा के हिलसा थानेदार प्रकाश कुमार शरण ने बताया कि हरियाणा से कंटेनर 40 बाइक लेकर पटना स्थित चंदन ऑटोमोबाइल में डिलीवरी देने आया था. 29 दिसंबर से ही यह गाड़ी अगमकुआं स्थित एक पेट्रोल पंप के पास लगी हुई थी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 11, 2022, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details