नालंदा:बिहार केनालंदा में बंदूक दिखाकर लूटपाट (Loot In Businessman House At Nalanda) करने का मामला सामने आया है. अस्थावां थाना क्षेत्र में मदरसा फैजुल के पास नकाबपोश लुटेरों ने व्यवसायी के घर में घुसकर परिवार के लोगों को बंधक बनाया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट की जानकारी ली और जांच पड़ताल में जुट गए. पीड़ित के अनुसार पांच लाख रूपए कैश के सहित लाखों रूपए के गहने और कई कीमती सामानों को लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:सुपौल में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटे 4 लाख के आभूषण, विरोध किया तो मार दी गोली
बंदूक की नोंक पर लूटपाट: यह मामला जिले के अस्थावां गांव स्थित मदरसा फैजुल का है. जहां एक व्यवसायी के घर में कुल आठ से दस की संख्या में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. यहां पर कारोबारी के घर से नगदी कैश के साथ लाखों रूपए के गहने समेत कई महंगे सामान लेकर लूटेरे फरार हो गए. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित व्यवसायी गुड्डू कुमार (पिता वरुण साव) से मामले की जानकारी ली है. इन सबके बाद व्यवसायी ने बताया कि जिस जगह से चोर हमारे घर में घुसे थे. वहां पर एक खेत में सैकड़ों नशेड़ी और जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है. हमें आशंका है कि उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पहले भी पुलिस को शिकायत की लेकिन उन लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई.