बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विराट कोहली के जन्मदिन पर उनके हमशक्ल ने किया बर्थडे विश, केक काटकर दी शुभकामनाएं - बिहार के विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को उनके हमशक्ल ने अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया. उनके हमशक्ल बिहार शरीफ के मुशर्रफ (Musharraf Azam lookalike of Virat Kohli) आजम के जलवे आजकल नालंदा में देखने को मिल रहे हैं. मुशर्रफ जहां से गुजरते हैं, लोग उन्हें विराट कोहली ही समझ बैठते हैं. लोगों के बीच उनसे मिलने की होड़ मच जाती है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में विराट कोहली का हमशक्ल
नालंदा में विराट कोहली का हमशक्ल

By

Published : Nov 5, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 8:16 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी गई. आज विराट कोहली का आज जन्मदिन है. ऐसे में उनको 'बिहार के विराट कोहली' ने केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं (lookalike wished birthday to Virat Kohli) दी. जी हां, नालंदामें बिहार के 'विराट कोहली' रहते हैं. जब वह सड़क या क्रिकेट मैदान में जाते हैं तो उसे देख लोग 'कोहली-कोहली' चिल्लाते हैं. सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने लगते हैं. दरअसल, ये पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं, बल्कि बिहार के नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ के रहने वाले मुशर्रफ आजम हैं. इनकी शक्ल हूबहू विराट कोहली से मिलती है. उनकी कद काठी और शक्ल मिलने के कारण लोग उन्हें विराट समझ लेते हैं.

ये भी पढ़ेंः मिलिए बिहार के 'विराट कोहली' से, सिर्फ शक्ल ही नहीं और भी बहुत कुछ मिलता-जुलता है

बिहार शरीफ के रहने वाले हैं विराट के हमशक्लः बिहार शरीफ (नालंदा) में रहने वाले मुशर्रफ आजम को इसका अंदाजा तब हुआ जब लोग उन्हें विराट समझने लगे. कपड़े का कारोबार करने वाले मुशर्रफ आजम बताते हैं कि वह एक बार कोलकाता में आईपीएल मैच देखने गए थे. इस दौरान वह दर्शक दीर्घा में थे, तभी लोग उन्हें कोहली समझ चिल्लाने लगे और पास आकर सेल्फी लेने लगे. उन्हें यहां से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया. तब उन्होंने खुद के हमशक्ल होने को गंभीरता से लिया. फिर दाढ़ी और हेयर स्टाइल भी विराट कोहली की तरह रखने लगे. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि लोग विराट समझकर उनसे मिलने की होड़ मचाने लगते हैं.

कोहली समझकर ऑटोग्राफ और सेल्फी लेते हैं लोग: दरअसल, मुशर्रफ भी बचपन से क्रिकेट के शौकीन हैं. उनकी कद काठी विराट कोहली से बहुत हद तक मिलती है. जहां भी ये मैच खेलने जाते हैं, लोग उन्हें दूसरा विराट कोहली कहते हैं. मुशर्रफ स्वर्गीय हाजी मो. अस्मत आजम के बड़े बेटे हैं. पिता की मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी मुशर्रफ के ऊपर है. इनकी दो बहन और दो भाई हैं. विराट के हमशक्ल होने के कारण मुशर्रफ सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहे हैं. मुशर्रफ कहते हैं कि वह विराट कोहली से मिलना चाहते हैं. वैसे ही जैसे हर भारतीय प्रशंसक उनसे मिलना चाहेगा. मुशर्रफ की तमन्ना है कि वह विराट कोहली से मिले और एक अच्छा खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन कर सकें.

नालंदा में विराट कोहली का हमशक्ल

सोशल मीडिया पर भी छाए : लोग मुशर्रफ को कॉपी ऑफ विराट कोहली कहते हैं. इनका कद-काठी से लेकर दाढ़ी व हेयर स्टाइल तक बिल्कुल विराट कोहली की तरह है. विराट के हमशक्ल होने के कारण ये सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहे हैं. इन्हें फेसबुक पर ढेर सारे कमेंट रोज आ रहे हैं. मुशर्रफ कहते हैं कि जब भी वे फेसबुक पर तस्वीर और वीडियो को साझा करते है तो लोग उनकी तुलना विराट कोहली से करते थे. मुशर्रफ कहते हैं कि वे विराट कोहली की नकल तो नहीं करते हैं लेकिन उनका व्यक्तित्व पसंद है.

क्रिकेट के शौकीन हैं विराट कोहलीः एक अच्छा खिलाड़ी बनने की है तमन्ना इसी से अंदाजा लगा लगाया जा सकता है कि मुशर्रफ की शक्ल कितनी हद तक विराट से मिलती है कि लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. मुशर्रफ की तमन्ना है कि वह विराट कोहली से मिले और एक अच्छा खिलाड़ी बनकर न केवल अपने जिले का बल्कि देश का नाम रोशन कर सकें. मुशर्रफ की मां बिल्किस बानो क्रिकेट की शौकीन रही हैं. उनकी भी तमन्ना है उनका बेटा विराट की तरह एक अच्छा खिलाड़ी बनकर अपने खानदान का नाम रोशन करें.

नालंदा में विराट कोहली का हमशक्ल

इतना कुछ मिलता है विराट कोहली से :मुशर्रफ़ स्वर्गीय हाजी मो. अस्मत आजम के बड़े बेटे हैं पिता की मौत के बाद पूरे परिवार का बोझ इनके ऊपर आ गया. इनकी दो बहन और दो भाई हैं. मां अपना और अपने परिवार का भरण पोषण ये एक छोटी सी रेडीमेड की दुकान चलाकर करती हैं. इस कहानी का एक पहलू यह भी है कि विराट के भी पिता अब इस दुनिया में नहीं है और मुशर्रफ के भी पिता ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है.

"आज विराट कोहली का जन्मदिन है. मुझे ऐसा लगता है कि मेरा ही बर्थडे है. आज केक काटकर विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देंगे. उनके बर्थडे के लिए अलग से प्रोग्राम कर रहे हैं हमलोग. मैं यही कहना चाहूंगा कि अगर विराट सेंचुरी मार दे तो पूरे देश के लिए खुशी की बात होगी"- मुशर्रफ आजम, विराट कोहली के हमशक्ल

Last Updated : Nov 5, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details