बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: ट्रेनिंग के लिए महाराष्ट्र जा रहे जिले के 70 किसान, इंजन फेल होने से ट्रेन घंटों लेट - Lokmanya Tilak train engine fails at Jaitwara station

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत उद्यान विभाग ने जिले के 70 किसानों को ड्रिप सिंचाई की ट्रेनिंग के लिए महाराष्ट्र भेजा है. लेकिन जैतवारा स्टेशन में लोकमान्य तिलक ट्रेन का इंजन फेल हो गया.

स्टेशन पर ट्रेन का इंजन हुआ फेल

By

Published : Sep 10, 2019, 6:16 PM IST

नालंदा: सरकार हर बजट में ट्रेन को सही वक्त पर चलाने का दावा करती है. लेकिन यह दावा फाइलों तक ही सीमित रह जाता है. इसी तरह लोकमान्य तिलक ट्रेन का इंजन किसी तकनीकी खराबी के कारण जैतवारा स्टेशन में फेल हो गया. जिसमें उद्यान विभाग ने जिले के 70 किसानों को महाराष्ट्र भेजा है. जहां उनको ड्रिप सिंचाई से कम पानी में खेती करने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

इंजन खराब होने के चलते घंटों रुकी रही ट्रेन

घटों रुकी रही ट्रेन
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में जिले के 70 किसान सवार हैं. जिसमें कुछ महिला भी शामिल हैं. जो ड्रिप सिंचाई विधि से खेती की ट्रेनिंग लेने जलगांव महाराष्ट्र जा रहे हैं. लेकिन ट्रेन जैसे ही मध्यप्रदेश के जैतवारा स्टेशन पहुंची वैसे ही ट्रेन के इंजन में कुछ खराबी आ गयी. जिसके चलते ट्रेन घटों जैतवार स्टेशन पर खड़ी रही. काफी समय बाद दूसरा इंजन ट्रेन में लगाया गया. जिसके बाद जाकर ट्रेन जैतवारा स्टेशन से रवाना हुई.

यात्री

यात्रिओं को झेलनी पड़ी परेशानी
यात्रियों ने कहा कि ट्रेन ना चलने की वजह से उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है और यहां स्टेशन पर पानी की भी समस्या है. जिसके चलते सभी यात्रिओं को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनको प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत उद्यान विभाग ने जिले के 70 किसानों को ड्रिप सिंचाई की ट्रेनिंग के लिए महाराष्ट्र भेजा है. लेकिन अगर ट्रेन इसी तरह से लेट रही तो कैसे हम सभी किसान वक्त पर पहुंचेंगे और ट्रेनिंग ले पाएंगे.

स्टेशन पर पानी की भी समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details