बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा डबल मर्डर केसः LJP ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, 25-25 लाख मुआवजे की मांग - Nalanda Double Murder Case

लोजपा प्रदेश इकाई के अधिकारियों ने डबल मर्डर केस में पीड़ित के परिजनों से मिलाकात की. लोजपा ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये और पूरे परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है.

लोजपा
लोजपा

By

Published : Feb 1, 2021, 4:37 PM IST

नालंदाःजिले में हुएडबल मर्डर केस तुल पकड़ता जा रहा है. लोजपा प्रदेश इकाई के अधिकारी बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव स्थित अजय पासवान और रंजीत पासवान के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिले. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर लोजपा नेताओं ने दोनों मृतकों के शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने का भरोसा दिया और न्याय दिलाने की भी बात कही.

सगे भाइयों की निमर्म हत्या
बता दें कि रविवार को बदमाशों ने अजय पासवान और रंजीत पासवान की गला रेत कर निर्माम हत्या कर दी थी. दोनों सगे भाइयों की हत्या से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

ये भी पढ़ेंःआत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाने का बजट, स्वास्थ्य सेक्टर में लगभग 137% की वृद्धि: अश्विनी चौबे

25-25 लाख रुपये मुआवजे की मांग
'बिहार में अपराध तेजा से बढ़ रहा है. सरकार और प्रशासन इसपर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. मुख्यमंत्री के गृह जिले में निर्मम तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये और पूरे परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.' - डॉ. शाहनवाज, प्रधान महासचिव, लोजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details