नालंदा: पुलिस को दो बैंक लूटेरों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है. एलजेपी के जिला अध्यक्ष राजू पासवान का बेटा कुख्यात लूटेरा शशि पासवान समेत दो लुटेरों को डीआईयू की टीम ने रांची के बरियातु थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
नालंदा : बैंक लूटकांड में LJP नेता का बेटा गिफ्तार, अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़ा है तार - सोहसराय केनरा बैंक
पुलिस ने शातिर लुटेरे और एलजेपी नेता के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. ये लुटेरा कई बैंकों में सेंध लगा चुका है और कइयों को निशाना बनाया है.
अंतर्राज्यीय स्तर पर बैंक लूटता है गिरोह
दरअसल जिले की सबसे पहली बैंक लूट घटना में भी इसका नाम शामिल था, जो सोहसराय के केनरा बैंक में अंजाम दी गई थी. इसके बाद शशि ने लगातार कई बैंकों में लूट की वारदात को अंजाम दिया. लुटेरों की चेन जहानाबाद के एक गिरोह से जुड़ी है जो अंतर्राज्यीय स्तर पर बैंक लूटती है.
सरगर्मी से तलाश रही थी पुलिस
जबकि दूसरा गिरफ्तार युवक बिहार शरीफ के गढ़ पर निवासी प्रभात कुमार सिंह का बेटा गोल्डी है. वह शशि का दाहिना हाथ माना जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिसंबर महीने में राजगीर और एकंगर सराय के ग्रामीण बैंक में हुए लूटकांड के बाद पुलिस को इन दोनों की सरगर्मी से तलाश रही थी.