नालंदा:बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तिथि आने से पहले गठबंधन दलों में सीट शेयरिंग को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. एनडीए के घटक दल लोजपा ने नालंदा की 7 विधानसभा सीटों में से 2 सीट पर अपना दावा ठोका है.
लोक जनशक्ति पार्टी के महासचिव और संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. कुमार सुमन सिंह कहा कि लोजपा नालंदा में एक मजबूत पार्टी के रूप में है. जिले में लोजपा ने तीन बार संसद का चुनाव लड़ा. इसके अलावा 3 सीट पर विधानसभा और एमएलसी का भी चुनाव लड़ने का काम किया है. हर बार भले ही हार मिली. लेकिन, अब पार्टी मजबूत स्थिति में है.