बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः NEET और JEE के छात्रों की मदद के लिए आगे आयी LJP - LJP National President Chirag Paswan

नालंदा में जेईई और नीट की परीक्षा के लिए छात्रों को सुविधा के अभाव में वंचित न होना पड़े. इसके लिए लोक जनशक्ति पार्टी जरूरतमंद छात्रों की मदद के लिए आगे आई है.

forward
forward

By

Published : Sep 4, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:11 PM IST

नालंदाः जेईई और नीट की परीक्षा के लिए छात्रों को सुविधा के अभाव में वंचित नहीं होना पड़ेगा. जिसके लिए लोक जनशक्ति पार्टी जरूरतमंद छात्रों की मदद के लिए आगे आई है और वैसे परीक्षार्थी जो पैसे के अभाव में परीक्षा देने के लिए नहीं जा पाएंगे, उन छात्रों के लिए लोजपा के कार्यकर्ता अपने पैसे से वाहन उपलब्ध कराएंगे.

साथ ही उन छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचाने और लाने की व्यवस्था करेंगे. इसके लिए लोजपा के कार्यकर्ता अपने नंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर रहे हैं, ताकि जरूरतमंद छात्र उन लोगों से संपर्क स्थापित कर अपने कैरियर को आगे ले जाने का काम कर सके.

छात्रों की मदद के लिए आगे आई लोजपा
लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर जेईई, नीट की परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था की जा रही है. वैसे विद्यार्थी जो किसी भी प्रखंड, पंचायत या गांव में है, अगर उनको सुविधा का अभाव है. तो वैसे विद्यार्थी को इस कोरोना संकट काल में कैसे उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जाए, जिससे विद्यार्थी अपने परीक्षा देने से वंचित नहीं रह जाए इसकी व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा
सत्येंद्र मुकुट ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा बिहार में तभी बुलंद होगा. जब इस प्रदेश के बच्चे को शिक्षा और रोजगार से जोड़ दिया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष का सोच है कि बिहार के नौजवान शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराए इंजीनियर, डॉक्टर बन कर बिहार का नाम रोशन करें.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details