बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi 2023: बिहार में ऐसे मनेगी होली..! रांची रिम्स के एंबुलेंस के ताबूत से मिली लाखों की शराब - ईटीवी भारत न्यूज

होली पर्व के आने से पहले ही जिले में (Liquor smuggling in Nalanda) शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं. जगह जगह पर लाखों रुपये मूल्य की शराबों की जमाखोरी शुरू हो गई है. ताजा मामला राजगीर के चमरडीहा मोड़ का है. जहां पुलिस पुलिस ने एंबुलेंस से 139.5 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में शराब बरामद
नालंदा में शराब बरामद

By

Published : Mar 6, 2023, 9:16 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 9:36 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में होली पर शराबखपाने के लिए शव वाहन के जरिए तस्करी की जा रही है. बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्ण रूप से लागू है. इसी कड़ी में सोमवार को राजगीर के चमरडीहा मोड़ के पास पुलिस ने शव वाहन जब्त किया. तालाशी के दौरान शव वाहन के ताबूत से 139.5 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. धंधेबाज मुजफ्फरपुर जिला पहुंचाने जा रहा था.

ये भी पढ़ें :Holi 2023: नालंदा का ऐसा गांव जहां वर्षों से होली मनाने की अलग है परंपरा

शव वाहन के ताबूत में रखा था शराब:राजगीर अनुमंडल डीएसपी प्रदीप कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर चमरडीहा मोड़ के समीप अहले सुबह वाहन चेकिंग की जा रही थी. झारखंड के रांची रिम्स अस्पताल की मॉर्चरी वाहन के ताबूत में शराब की पांच बैग छिपाकर रखी गयी थी. नई दिल्ली और झारखंड निर्मित विभिन्न ब्रांड के लगभग 139.5 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है.

"सुबह वाहन चेकिंग के दौरान शव वाहन से पुलिस ने शराब बरामद किया है. तस्कर होली के मौके पर शराब का खेप को खपाने के लिए झारखंड के रास्ते नालंदा के राजगीर होते हुए मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे.पुलिस ने तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है."-प्रदीप कुमार, अनुमंडल डीएसपी, राजगीर

रांची रिम्स अस्पताल का है शव वाहन:पुलिस ने बताया कि शव वाहन झारखंड का है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही शव वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. गिरफ्तार धंधेबाज होली के मौके पर शराब के इस खेप को खपाने के लिए झारखंड से होते हुए नालंदा के राजगीर के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रहे थे.

Last Updated : Mar 6, 2023, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details