बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लो जी! मोबिल के सिल्ड पैक डिब्बे से मिली शराब की शीशी.. उत्पाद विभाग ने पकड़ा - Liquor recovered from mobil box in Nalanda

नालंदा में मोबिल के डब्बे से शराब बरामद (Liquor recovered in Nalanda) हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सड़क किनारे लगे ठेले के नीचे रखे मोबिल के सील्ड डब्बे से शराब बरामद किया है. इस मामले में तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में शराब बरामद
नालंदा में शराब बरामद

By

Published : Mar 28, 2022, 5:15 PM IST

नालंदा:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. पुलिस और उत्पाद विभाग इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिले में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवीसराय मोड़ के पास से सोमवार को 290 बोतल झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद की है.

ये भी पढे़ं-मुजफ्फरपुर के पीजी हॉस्टल में छापा, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त.. 4 युवक गिरफ्तार

झारखंड निर्मित शराब बरामद:जानकारी के अनुसार फुटपाथ पर लगे ठेले के नीचे मोबिल का डब्बा रखा हुआ था. उत्पाद विभाग की टीम ने मोबिल के डब्बे का सील तोड़ा तो उसमें से झारखंड निर्मित शराब बरामद हुआ. टीम से शराब को जब्त कर लिया है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की गई है. ठेला चालक की गिरफ्तारी से संलिप्त धंधेबाजों का खुलासा होगा. झारखंड से मोबिल के डब्बे में शराब लाई गई थी. उत्पाद विभाग लगातार कारवाई में जुटी है.

ये भी पढे़ं-पटना में नशे की हालत में CEO गिरफ्तार, फ्लैट से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल में शराब बरामद

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details