नालंदा:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. पुलिस और उत्पाद विभाग इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिले में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवीसराय मोड़ के पास से सोमवार को 290 बोतल झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद की है.
ये भी पढे़ं-मुजफ्फरपुर के पीजी हॉस्टल में छापा, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त.. 4 युवक गिरफ्तार
झारखंड निर्मित शराब बरामद:जानकारी के अनुसार फुटपाथ पर लगे ठेले के नीचे मोबिल का डब्बा रखा हुआ था. उत्पाद विभाग की टीम ने मोबिल के डब्बे का सील तोड़ा तो उसमें से झारखंड निर्मित शराब बरामद हुआ. टीम से शराब को जब्त कर लिया है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की गई है. ठेला चालक की गिरफ्तारी से संलिप्त धंधेबाजों का खुलासा होगा. झारखंड से मोबिल के डब्बे में शराब लाई गई थी. उत्पाद विभाग लगातार कारवाई में जुटी है.