नालंदा: बिहार में शराबबंदी लागू है. ऐसे में नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण चल रहा है. इस अवैध शराब निर्माण पर अंकुश लगा नहीं लगाए जाने पर गांव के मुखिया ने पंचायत बुलाकर शराब माफिया के खिलाफ पूरे गांव में ढोल पिटवाया और शराब माफियाओं को चेतावनी दी.
CM के गृह जिले हो रहा अवैध शराब का निर्माण, तंग आकर पंचायत ने खोला मोर्चा
नालंदा में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. इसको लेकर पंचायत के लोगों ने माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.
दरअसल, यह पूरा मामला हिल्सा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव का है. इस गांव के 40 घरों में अवैध शराब का निर्माण किया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण हो रहा है. इस पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस गांव में शराब के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं. शाम ढ़लते ही जगह-जगह शराब की महफिल सज जाती है. ग्रामीणों के मुताबिक गांव में बड़े पैमाने पर हो रही शराब बिक्री के कारण प्रतिदिन सैकड़ों बाहरी लोगों का आना-जाना हो रहा है. जिससे न केवल शराबियों से गांव के लोग शर्मशार हो रहे हैं. बल्कि कोरोना संक्रमण का भी डर लोगों को सताने लगा है.
पंचायत ने खोला मोर्चा
इस शराब की बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को कई बार सूचना दी. लेकिन पुलिस की ढीली रवैया के कारण शराब कारोबार का मामला बढ़ता गया. अंत में ग्रामीण थक हारकर पंचायत के माध्यम से शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.