बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LIC अधिकारी की लाठी और रॉड से पीट पीटकर हत्या, LJP नेता पर हत्या का आरोप - LIC agent murder in bihar

नालंदा के बिहार थाना के झिंगनागर मोहल्ले में रविवार को बदमाशों ने लाठी रॉड से पीट पीटकर एलआईसी अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया. मारपीट में मृतक के दो भाई सहायक प्रबन्धक और फ्लाइंग कैप्टन भी जख्मी हो गए.

LIC agent murder in nalanda
LIC agent murder in nalanda

By

Published : Feb 28, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 6:10 PM IST

नालंदा:झिंगनागर मोहल्ले में रविवार को बदमाशों ने लाठी रॉड से पीट पीटकर एलआईसी अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहल्ले में प्रवीण कृष्ण की 5 कट्ठा जमीन है. जिसपर दबंगो ने कब्जा कर लिया. कोर्ट का निर्णय पक्ष में होने पर तीनों भाई जेसीबी लेकर जमीन को कब्जामुक्त करने गए. उसी दौरान लोजपा नेता ने सहयोगियों के साथ मिलकर तीनों भाइयों की लाठी और रॉड से पिटाई करनी शुरू कर दी.

लाठी रॉड से पीट पीटकर अपराधियों ने एलआईसी अधिकारी को उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें-अररिया: हाजत में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर बवाल,आक्रोशितों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

पीट पीटकर हत्या
बदमाशों की पिटाई से मौके पर ही एक भाई की मौत हो गयी. मृतक प्रवीण कृष्ण दिल्ली के करोल बाग में एलआईसी में वरीय विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. जख्मी भाई सुदर्शन कृष्ण और कैप्टन सुजीत कुमार को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. भूमि विवाद में इस हत्या का आरोप लोजपा के महानगर अध्यक्ष छोटे लाल यादव पर लगा है. वारदात की सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

पुलिस कर रही जांच
वहीं इस मामले में बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

Last Updated : Feb 28, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details