नालंदा:जिले के नूरसराय प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार विधान पार्षद रीना यादव ने लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा. ऐश्वर्या-तेज प्रताप प्रकरण पर लालू यादव को आड़े हाथों लेते हुए विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि जिस परिवार में बहू-बेटी की इज्जत नहीं, वहां भला जनता क्यों वोट करे? आरजेडी परिवार की बहू तो आत्मरक्षा के लिए खुद न्यायालय से गुहार लगा रही है.
कार्यक्रम के दौरान विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि जिस परिवार ने अपनी बहू को रोड पर फेंकने का काम किया, जनता को उस परिवार को कत्तई सत्ता की बागडोर नहीं देनी चाहिए. रीना यादव ने कहा कि आरजेडी यूं तो महिलाओं के सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ उनकी बहू मीडिया के सामने रोती हैं. ऐसे में साफ है कि आरजेडी जनता को छल रही है.