बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: हिलसा विधानसभा में गरजे तेजस्वी, कहा-बिहार को नीतीश ने किया बर्बाद - नालंदा में तेजस्वी

चुनाव प्रचार के क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नालंदा पहुंचे. उन्होंने हिलसा प्रखण्ड में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Oct 23, 2020, 8:56 PM IST

नालंदा(हिलसा):कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. नेता प्रतिपक्ष लगातार जनसभाएं कर रहे हैं और जनता को गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं. इस क्रम में तेजस्वी ने शुक्रवार को हिलसा के राम बाबू उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव के पक्ष में सभा की.

मौके पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार की नाकामियां गिनाते हुए आम जनता से हिलसा विधानसभा से महागठबंधन के उम्मीदावर को भारी मतों से जिताने की अपील की. डबल इंजन की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 15 साल में शिक्षा, अस्पताल सब कुछ बर्बाद कर दिया है. रोजी-रोटी खत्म कर दिए हैं. तेजस्वी ने एकबार फिर कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं. उनसे बिहार सम्भल नहीं रहा है.

महागठबंधन के समर्थन में मतदान की अपील
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. वह भी फ्री यानी फार्म भरने का न तो शुल्क लगेगा और न ही परीक्षा देने जाने आने के लिए वाहन भाड़ा देना होगा. इसके लिए यहां से हमारी पार्टी के उम्मीदवार अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को जिताना होगा. एक-एक वोट लालटेन पर देना है. आपलोग पूरी तरह से समझ लीजिए कि मैं ही यहां से खड़ा हूं इसलिए वोट एकजुट होकर देना है. 9 नवम्बर को मेरा जन्मदिन है, उसी दिन लालू जी की रिहाई होगी और 10 नवम्बर को नीतीश जी विदाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details