नालंदाःजिले में लॉकडाउन के बावजूद आपराधिक घटनाएं थम नहीं रही हैं. ताजा मामला बिहारशरीफ के सहोखर मोहल्ले का है. जहां अपराधियों ने अधिवक्ता और प्रॉपर्टी डीलर को घर में घुसकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटनास्थल से एक पेचकस बरामद किया गया है.
नालंदाः बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता को घर में घुसकर मारी गोली, मौके पर हुई मौत - सभी पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस
पटना से एसएफएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में हत्या के कारणों पर फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
![नालंदाः बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता को घर में घुसकर मारी गोली, मौके पर हुई मौत nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6837783-thumbnail-3x2-nalanda.jpg)
सिर में मारी गोली
मृतक की पहचान अधिवक्ता राजेश यादव के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजेश अपने दो मंजिला मकान के नीचे वाले कमरे में सो रहे थे और उनकी पत्नी पहली मंजिल पर सो रही थी. तभी अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. परिवार के किसी सदस्य को इसकी भनक भी नहीं लगी. सुबह परिवार वाल वहां पहुंचे तो राजेश को मृत पाया.
सभी पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पटना से एसएफएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में हत्या के कारणों पर फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.