नालंदा(अस्थावां):जिले के बिंद प्रखंड में सर्वे के लिए कुल 28 हजार से अधिक किसानों ने आवेदन दिया है. 35 मौजा में भू-सर्वेक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है. सर्वेक्षण कानूनगो टीम के साथ त्रिसिमाना निर्धारण करने में लगे हैं. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी असित रंजन ने कहा कि बिंद के सभी 35 मौजा में जमीन सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. बिंद में अब तक 16,500 किसानों ने सर्वे का आवेदन दिया है.
बिंद शिविर-2 में 12 हजार लोगों ने आवेदन दिया है. शिविर एक के 17 मौजा में 21 त्रिसिमाना का निर्धारण किया है. शिविर 2 में 18 मौजा में 12 त्रिसिमाना निर्धारण किया गया है. त्रिसिमाना निर्धारण के बाद ग्राम सीमा का निर्धारण किया जाएगा. इसके लिए 18 कर्मियों की दो टीमें बनायी गयी हैं. जमीन का डिजिटल खतियान बनने से जमीन का फर्जीवाड़ा रुकेगा. भूमि विवाद मे कमी आएगी. जमीन की हर खरीद-बिक्री के बाद खतियान निरंतर अपडेट होता रहेगा. इससे अवैध खरीद बिक्री पर रोक लग जाएगी. डिजिटल खतियान को वेबसाइट पर कहीं से भी देखा जा सकेगा.