बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधाओं का अभाव, शौच के लिए बाहर जा रहे हैं लोग - नालंदा में कोरोना मरीज की संख्या

नालंदा क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी सुविधाएं नहीं दी जा रही है. जिसकी वजह से वहां रह रहे लोगों को परेशानी हो रही है.

nalanda Quarantine Center
nalanda Quarantine Center

By

Published : May 23, 2020, 5:31 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:07 PM IST

नालंदा: जिला प्रशासन की ओर से भले ही सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में तमाम सुविधाएं मुहैया कराने के दावे किये जा रहे हों, लेकिन बिहार शरीफ प्रखंड के नकटपुरा पंचायत के उपरावां गांव में ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं. इस गांव में पंचायत सरकार भवन में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आए करीब 60 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

'क्वॉरेंटाइन सेंटर महज एक दिखावा'
पंचायत के पूर्व मुखिया सत्येंद्र पासवान का कहना है कि हम लोग प्रयास करते हैं कि लोग बाहर न जाएं. लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं. ऐसे में क्वॉरेंटाइन सेंटर महज एक दिखावा बनकर रह गया है. वहीं, डीएम की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि सभी सेंटर पर अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी जांच कर रहे हैं. लेकिन यहां कुछ ऐसा दिख नहीं रहा है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सिर्फ सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा
इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में ना तो शौचालय की व्यवस्था है और ना ही बैरिकेडिंग की गई है. जिसके कारण यहां रह रहे लोग बाहर शौच के लिए जाते हैं और गांव में घूमते रहते हैं. इसकी वजह से इस इलाके में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. जिससे गांव के लोग दहशत में हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details