नालंदा:बिहार के नालंदा में एक मजदूर की हत्या (Murder Of Labour In Nalanda) हुई है. बीते दिन इस मजदूर का अपहरण किया गया था. अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने इस मजदूर की पीट पीट कर हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. मृतक का शव भागन विगहा थाना क्षेत्र के पेपर फैक्ट्री के पास मिला.
ये भी पढ़ें:VIDEO: नालंदा में हत्या की नीयत से मजदूर का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
अपहरण करने के बाद की हत्या: बता दें, यह मामला जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के गल्ला पट्टी बाजार का है, जहां दिन के उजाले में काम कर रहे मजदूर की अपहरण करने के बाद हत्या कर दिया गया. मजदूर का शव भागन बीघा ओपी क्षेत्र के पेपर फैक्ट्री के पास झाड़ी से बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों को इसके बारे में जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद सत्येंद्र यादव की जान बच सकती थी. लेकिन परिजनों की शिकायत के बाद भी उस मामले पर कोई सुनवाई नहीं किया गया. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बेगूसरायः सुबह से लापता शख्स का रात में मिला शव, तेजाब पिलाकर हत्या का आरोप