नालंदा:कोरोना के कारण लागूलॉकडाउन में जहां प्रवासी मजदूर घर आने के लिए मारे-मारे फिरते थे, अब वहीं, अपना घर-बार छोड़कर परिवार चलाने के लिए अन्य प्रदेशों का रुख कर रहे हैं. बिहारशरीफ शहर के अंबेर मोड़ के समीप खड़ी तमिलनाडु नंबर की बस के माध्यम से मजदूर वापस दूसरे राज्यों में काम की तालाश में जा रहे हैं.
इस बस पर सवार 20 मजदूर शेखपुरा जिले के विभिन्न गांव के हैं, जो कि तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित एक टेक्सटाइल कंपनी में काम करने जा रहे हैं. बता दें कि देशभर में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में बड़ी संख्या में बिहारी मजदूरों की घर वापसी हुई थी. मजदूरों के पैदल चल घर लौटने की जल्दबाजी के कारण कई मजदूरों की जानें भी चली गई. इसके बाद सरकार के द्वारा विशेष ट्रेन चलाकर मजदूरों को घर वापस पहुंचाया गया.