नालंदा: दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूर स्पेशल ट्रेन से अपने प्रदेश लौट रहे हैं. इस क्रम में चेन्नई से मजदूर बिहारशरीफ पहुंचे. लॉकडाउन के दौरान हुई परेशानियों को बयां करते मजदूरों की आंखें नम हो गई. मजदूरों ने कहा कि सब्जी बेच लेंगे, लेकिन अब दूसरे प्रदेशों में नहीं जाएंगे.
प्रवासी मजदूर बोले- सब्जी बेचकर पेट पाल लेंगे, लेकिन अब नहीं जाएंगे दूसरे प्रदेश - Shramik special train reached Nalanda
सरकार दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है. इन ट्रेनों से भारी संख्या में लोग बिहार पहुंच रहे हैं. इस क्रम में नालंदा में भी दूसरे प्रदेश में भारी संख्या में मजदूर पहुंचे.
खगड़िया के मानसी के रहने वाले उपेंद्र ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद परिवार को चलाने के लिए 3 महीना पहले चेन्नई गया था. वहां एक महीना ही काम किया. लेकिन कंपनी ने वेतन देने से इंकार कर किया. दो महीना वहां किसी प्रकार रहा. स्पेशल ट्रेनों के चलने के बाद घर जाने का फैसला किया. अब अपने घर पर ही रहकर सब्जी बेच लूंगा. लेकिन काम के लिए दूसरे प्रदेश नहीं जाऊंगा.
'प्रदेश लौटकर सभी खुश दिखे'
एक छात्र परीक्षा देने चेन्नई गया था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गया. स्पेशल ट्रेन चलाए जाने को लेकर उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को बधाई दी. वहीं, स्पेशल ट्रेन से पहुंचे ज्यादा लोग बाहर कारखाने में मजदूरी करते थे. प्रदेश लौट कर सभी खुश दिखे.