नालंदा: जिले के सभी पात्र लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना और आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड दिया जाएगा. योजना को मूर्त रूप देने के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि सभी पंचायतों में कार्यपालक सहायक की सेवा उपलब्ध कराई गई है.
नालंदा: 12 से 28 फरवरी तक बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड - Nalanda Khabar
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2 लाख 5 हजार 881 आवेदन में से अब तक 1 लाख 78 हजार 826 किसानों का आवेदन स्वीकृत किया जा चुका है.
12 से 28 फरवरी तक शिविर का आयोजन
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2 लाख 5 हजार 881 आवेदन में से अब तक 1 लाख 78 हजार 826 किसानों का आवेदन स्वीकृत किया जा चुका है. किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के लिए 12 फरवरी से 28 फरवरी तक जिले में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा.
पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता
साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए सभी पात्र लोगों से आवेदन प्राप्त करने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर शिविर आयोजन किया जा रहा है. 27 फरवरी तक पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किया जाएगा. जिसके माध्यम से सभी पात्र लोगों से पेंशन योजना के लिए आवेदन प्राप्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है.