नालंदा : बिहार के नालंदा में बिंद थाना क्षेत्र में मासूम बच्ची को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म किया (kidnapping for rape with minor in Nalanda ) गया. 8 साल की लड़की किसी से कुछ कह ना दे इसलिए दरिंदे ने उसे जान से मारने की कोशिश की. ये मनचला कोई और नहीं बल्की उसे के गांव का एक युवक है. बच्ची को एकांत में ले जाकर मकई के खेत में उसके साथ ज्यादती की. फिर जी नहीं भरा तो उसने उसके शरीर पर चाकू से वार कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की. जब उसे यकीन हो गया कि बच्ची मर गई है तब वो वहां से छोड़कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- बिहार के बेतिया में दिल्ली की निर्भया कांड जैसी वारदात, बस में नाबालिग से गैंगरेप
बच्ची को दुष्कर्म के बाद चाकू गोदा: लेकिन कुछ देर बाद बच्ची को होश आया तो वो किसी तरह लड़खड़ाते हुए अपने घर पहुंची. बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तान कह सुनाया. ये सब सुनकर परिवार के होश उड़ गए. आनन फानन में परिजन उसे लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया. अभी भी लड़की मौत से जिंदगी की जंग लड़ रही है. डॉक्टरों की निगरानी में मासूम बच्ची का इलाज जारी है.
'मेरी बेटी ने बताया कि वो आया और मेरा मुंह बंद करके उठा ले गया. खेत में ले जाकर उसने गंदा काम किया फिर चाकू निकाल का मारा, मेरे पास बच्ची किसी तरह से पहुंची, उसने सब कुछ बताया तो मैं सीधे महिला थाने पहुंची, महिला थाने में कहा गया कि पहले बच्ची का इलाज करवाएं फिर केस दर्ज करेंगे. उसे अस्पताल लेकर पहुंची और भर्ती कराया'- पीड़ित मासूम लड़की की मां