नालंदा: बिहार शरीफ शहर के सोहसराय-खासगंज पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लॉक डॉउन में निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद काम को प्रारंभ कर दिया गया है. लेकिन बरसात के पूर्व पुल निर्माण का काम पूरा होना मुश्किल दिख रहा है. ऐसे में शहर वासियों को बरसात में टूटे पुल के कारण परेशानी भी उठानी पड़ सकती है.
बिहार शरीफ शहर, बख्तियारपुर, पटना सहित अन्य जगह के जाने के लिए यह महत्वपूर्ण मार्ग है. इसके अलावे शहर के सोहसराय क्षेत्र के लोगों का शहर में आवागमन का प्रमुख मार्ग है. शेखपुरा से आने वाले बड़े वाहनों का भी इसी मार्ग से परिचालन होता है. लेकिन खासगंज पुल जर्जर होने के कारण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने लगभग 3 करोड़ की लागत से निर्माण का काम शुरू किया. लेकिन लॉक डाउन के कारण काम बंद हो गया.
आधे की संख्या में काम कर रहे मजदूर