नालंदा: महाराष्ट्र में अभिनेत्री कंगना राणावत के मकान पर चलाए गए बुलडोजर को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बिहार में भी महाराष्ट्र सरकार की इस कार्रवाई को लेकर विरोध किया जा रहा है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका गया, साथ ही सरकार के विरोध में नारे भी लगाए गए है. इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार पिंटू ने किया.
करणी सेना ने किया महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन संजय राउत के बयान पर भड़की करणी सेना
वहीं, इस मौके पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कंगना राणावत पर शिवसेना के संजय राउत के द्वारा अपमानजनक बयान दिया गया था. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से हर एक नारी का सम्मान करने में आगे रहा है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने एक महिला का अपमान कर बहुत बड़ी गलती कि है, जो उन्हें काफी महंगी पड़ेगी.
महाराष्ट्र कुच करने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि पूरे देश में करणी सेना शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी और कंगना राणावत के खिलाफ षडयंत्र रचने वाली महाराष्ट्र सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और आने वाले समय में सरकार से उन्हें वंचित कर दिया जाएगा. वहीं, इस दौरान करणी सेना के तमाम सदस्यों ने भी कहा कि अगर हालात में कोई सुधार नही होता है तो बिहार की करणी सेना के सदस्य महाराष्ट्र कुच करने का काम करेंगे.