बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में बिहार के पीयूष का जलवा, गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार Welcome - Etv Bharat News

सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट (Sub Junior National Kabaddi Tournament) में प्रतियोगिता के आखिरी दिन बिहार की टीम ने फाइनल में हरियाणा को दो शून्य से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. जिसमें नालंदा के पीयूष की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. गांव पहुंचने पर पीयूष का लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

Junior National Kabaddi player Piyush get honored in Nalanda
Junior National Kabaddi player Piyush get honored in Nalanda

By

Published : Jan 3, 2023, 7:50 PM IST

राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पीयूष का स्वागत

नालंदा:बोकारो में हो रहे राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी टूर्नामेंट (National Junior Kabaddi Tournament) में नालंदा के लाल ने कमाल कर दिया है. दरअसल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ बिहार के बैनर तले झारखंड के बोकारो में 27 से 30 दिसंबर तक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया (Kabaddi Championship in Bokaro) था. जिसमें पूरे भारत के 28 राज्यों ने हिस्सा लिया था. इस कबड्डी टूर्नामेंट में 30 दिसंबर को बिहार और हरियाणा के बीच फाइनल मैच खेला गया था. जिसमें नालंदा के पियूष की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण बिहार ने फाइनल मैच में हरियाणा को दो शून्य से हराया.

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार नालंदा दौरे से वापस लौटे, मां की 13वीं पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण

ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत:आपको बता दें कि रहुई प्रखंड के इतासंग भदवा पंचायत के शाहपुर गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद के पुत्र पीयूष का चयन कबड्डी टीम में हुआ था. वैसे तो पूरे बिहार में सिर्फ 12 लड़कों का ही इस कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर टीम का चयन हुआ था. इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद कबड्डी खिलाड़ी पीयूष कुमार का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत (Kabaddi player Piyush get honored in Nalanda ) किया.

लोगों ने दी बधाई: इस दौरान इटासंग भदवा पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधि रौशन कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अलबेला राय ने सफलता को लेकर बधाई दी. ग्रामीणों ने डीजे के धुनों पर नाचते हुए खिलाड़ी का सम्मान बढ़ाया और डीजे के धुन पर पूरे इलाके का भ्रमण किया. पीयूष की सफलता को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. लोगों ने एक दसरे को मिठाई खिलाकर सफलता को लेकर बधाई दी.

"बोकारो में सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में पूरे भारत के 28 राज्यों ने हिस्सा लिया था. इस कबड्डी टूर्नामेंट में हरियाणा को दो शून्य से हराकर हमलोग जीते. इस सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है.":- पियुष कुमार, कबड्डी खिलाड़ी

ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक स्थलों पर नए साल का जश्न: नालंदा में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर उमड़ी सैलानियों की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details