नालंदा:बोकारो में हो रहे राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी टूर्नामेंट (National Junior Kabaddi Tournament) में नालंदा के लाल ने कमाल कर दिया है. दरअसल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ बिहार के बैनर तले झारखंड के बोकारो में 27 से 30 दिसंबर तक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया (Kabaddi Championship in Bokaro) था. जिसमें पूरे भारत के 28 राज्यों ने हिस्सा लिया था. इस कबड्डी टूर्नामेंट में 30 दिसंबर को बिहार और हरियाणा के बीच फाइनल मैच खेला गया था. जिसमें नालंदा के पियूष की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण बिहार ने फाइनल मैच में हरियाणा को दो शून्य से हराया.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार नालंदा दौरे से वापस लौटे, मां की 13वीं पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण
ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत:आपको बता दें कि रहुई प्रखंड के इतासंग भदवा पंचायत के शाहपुर गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद के पुत्र पीयूष का चयन कबड्डी टीम में हुआ था. वैसे तो पूरे बिहार में सिर्फ 12 लड़कों का ही इस कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर टीम का चयन हुआ था. इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद कबड्डी खिलाड़ी पीयूष कुमार का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत (Kabaddi player Piyush get honored in Nalanda ) किया.