बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालन्दा: जेपी सेनानियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

नालन्दा जिले के जेपी सेनानियों ने अपनी मांगों को लेकर हरनौत प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस संबंध में जेपी सेनानियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते जेपी सेनानी.
प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते जेपी सेनानी.

By

Published : Jun 26, 2020, 5:35 PM IST

नालन्दा:जिले केहरनौत प्रखण्ड कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जेपी सेनानियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जेपी सेनानी रंजीत सिंह और महेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि जेपी अपने जीवन काल में भ्रष्टाचार मुक्त करने का संकल्प किया था. लेकिन, आज तक लोग उनकी बातों पर खरा नहीं उतरे.

ज्ञापन सौंपते जेपी सेनानी

कार्रवाई नहीं हुई तो वोट का करेंगे बहिष्कार
जेपी सेनानी रंजीत सिंह और महेश प्रसाद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जेपी आंदोलन के दौरान भूमिगत लोगों को एक महीना के अंदर प्रशस्ति पत्र दिया जाए. ऐसा नहीं होने पर आने वाला विधान सभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. साथ ही इनकी मांग थी की हरनौत बाजार में जल जमाव से निजात दिलाने के लिए प्रशासन शख्त कदम उठाए. ताकि जल जमाव से होने वाली संभावित महामारी को रोका जा सके.

राशन बांटने में भी हो रही धांधली
पहले भी स्थानीय मोहल्ले वासियों ने कई बार आंदोलन किया है. यहां तक कि लोग सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज करवा चुके हैं. बावजूद अब तक जल जमाव से निजात के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डीलरों की ओर से राशन बांटने के दौरान बहुत धांधली किया जाता है.

जरूरतमंदों को नहीं मिल पाता है लाभ
जेपी सेनानियों ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में हो रही धांधली के कारण जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिल पाता है. किसानों को सही सरकारी फसल योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. कार्यक्रम के अंत में जेपी सेनानियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर रामानंद पासवान, हनुमान प्रसाद, बृजकिशोर वर्मा, सिधेश्वर साव, नरेश तांती सरोज देवी सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details