नीतीश के दिल्ली दौरे पर जीतन राम मांझी का बयान नालंदा: बिहार के नालंदा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi ) ने नीतीश कुमार और खुद के दिल्ली दौरे के बारे में काफी सारी बातें बताई. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता होने के बाद सभी दल मिलकर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार तय करेंगे. नालंदा के मेहंदी नगर में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया. अंबेडकर जयंती समारोह में भोजपुरी फिल्म अभिनेता कुणाल कुमार सिंह भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: दिल्ली में अमित शाह से मिले जीतनराम मांझी, क्या नीतीश की विपक्षी गोलबंदी को देंगे झटका?
सब मिलकर भाजपा को वापस आने नहीं देंगेः कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों के एक करने में लगे हुए हैं. इसमें अब कांग्रेस भी सामने आई है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2024 में बीजेपी वापस नहीं आने दिया जाएगा. विपक्षी पार्टियों में एकजुटता के बाद सभी पार्टियां मिलकर प्रधानमंत्री कैंडिडेट के नाम का फैसला करेंगे. वैसे नीतीश कुमार ने कभी खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया है. वह सिर्फ विपक्षी एकता को लेकर काम कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर कहा कि हम दशरथ मांझी जी को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे.
"विपक्षी एकता होने के बाद सभी दल मिलकर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार तय करेंगे. सीएम नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों के एक करने में लगे हुए हैं. इसमें अब कांग्रेस भी सामने आई है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2024 में बीजेपी वापस नहीं आने दिया जाएगा. जहां तक बात अमित शाह से मिलने की है तो मैं दशरथ मांझी जी को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिला था"-जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
अभिनेता कुणाल का नांलदा से पुराना नाताः इस दौरान भोजपुरी इंडस्ट्रीज के अभिनेता से निर्माता कुणाल कुमार सिंह ने कहा कि आज नालंदा की धरती पर आकर काफी खुश हूं. उन्होंने कहा कि मेरा नालंदा से काफी पुराना नाता है. यहां इस्लामपुर में ही मेरा ननिहाल है. इसलिए मुझे तो अपने घर के कार्यक्रम में ही शरीक होने का मौका मिला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मों में फूहड़ता नहीं है, बल्कि भोजपुरी एलबम में फूहड़ता परोसी जा रही है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पाक साफ है.
"आज नालंदा की धरती पर आकर काफी खुश हूं. उन्होंने कहा कि मेरा नालंदा से काफी पुराना नाता है. यहां इस्लामपुर में ही मेरा ननिहाल है. इसलिए मुझे तो अपने घर के कार्यक्रम में ही शरीक होने का मौका मिला है. भोजपुरी फिल्मों में फूहड़ता नहीं है, बल्कि भोजपुरी एलबम में फूहड़ता परोसी जा रही है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पाक साफ है" - कुणाल सिंह, भोजपुरी अभिनेता