बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा : JDU कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर लोगों में बांटी मिठाइयां

लोकसभा चुनाव में मिली जीत को ऐतिहासिक बताते हुए जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रवाद और विकास की जीत हुई है.

जेडीयू कार्यकर्ता

By

Published : May 25, 2019, 10:48 PM IST

नालंदा: लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की हुई ऐतिहासिक जीत का जश्न लगातार मनाया जा रहा है. राज्यसभा सदस्य और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के पैतृक गांव अस्थावा के मालती में आज जश्न मनाया गया. पूरे गांव में मिठाइयां बांटी गई. इस दौरान घर-घर जाकर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को मिठाइयां दी.

मिठाइयां बांटते जेडीयू कार्यकर्ता


बिहार में एनडीए की एतिहासिक जीत
जेडीयू कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत पर अभी तक जश्न मना रहे हैं. बिहार की 40 लोकसभा सीट में से एनडीए ने 39 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं जेडीयू ने 16 सीटों पर जीत हासिल की है. इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रवाद और विकास की जीत हुई है.

महागठबंधन को जनता ने किया खारिज
इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद आरसीपी सिंह के जिंदाबाद के नारे भी लगाए. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन ने मिलकर काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. बिहार की जनता ने विकास के मुद्दे पर वोट दिया है. महागठबंधन के नेताओं की बिहार में कुछ भी नहीं चली और जनता ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details