नालंदाःझारखंड विधानसभा का चुनाव नजदीक है. ऐसे में वहां चुनावी राजनीति तेज हो गई है. जेएमएम की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने झारखंड में जनता दल यू के चुनाव चिन्ह तीर को फ्रीज कर दिया है. लेकिन जनता दल यू ने इसे चुनाव आयोग के पास पुनः विचार के लिए ले जाने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी नालंदा पहुंचे ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने दी.
चुनाव आयोग से अनुरोध करेगी जेडीयू
बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लंबे समय से जनता दल यू को चुनाव चिन्ह तीर आवंटित है. विधानसभा के चुनाव में चुनाव चिन्ह तीर ही रहे, इसके लिए जदयू पुनर्विचार के लिए चुनाव आयोग के पास जाएगी. पार्टी ये अनुरोध करेगी कि चुनाव में चुनाव चिन्ह तीर का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए.