पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा सहित अन्य इलाकों में होली के दौरान जिस तरह से आपराधिक घटनाएं (Crime in Nalanda) हुई हैं, उसको लेकर आरजेडी हमलावर है. वहीं, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा (JDU spokesperson Abhishek Jha) का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से कभी समझौता नहीं कर सकते हैं. होली के पवित्र त्यौहार के मौके पर भी जिस प्रकार से घटनाएं हुई हैं, स्थानीय प्रशासन उसे लेकर मुस्तैद है और कड़ी कार्रवाई कर नजीर पेश करेगा.
ये भी पढ़ें-आपराधिक घटनाओं से दहला CM नीतीश का गृह जिला, 24 घंटे में 4 लोगों की हत्या
''नीतीश कुमार जी ने जब से बिहार की बागडोर संभाली है, क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म के साथ नो कॉम्प्रोमाइज की नीति है. होली जैसे दिन जब आपसी प्रेम और सौहार्द का वातावरण रहना चाहिए था, तब इस तरह की घटनाएं घटती हैं, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं, दुखद है, अति निंदनीय है. लेकिन, वहां का स्थानीय प्रशासन चाक चौबंद है. जिस किसी ने भी इस तरह की गड़बड़ी की है. उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करके नजीर पेश की जाएगी. बिहार में रहकर कोई यह सोचे कि कोई क्राइम करके बच जाएगा ये असंभव है.''-अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू
बिहार में बढ़ता क्राइम का ग्राफ: बता दें कि होली के दिन न केवल आपराधिक घटनाएं हुई हैं, बल्कि कई स्थानों पर जहरीली शराब से मौत की घटना भी सामने आई हैं. सीएम नीतीश कुमार 17 मार्च से अपने गृह क्षेत्र नालंदा के हरणौत और रहुई दौरे पर थे. इसके बाद भी अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में अभी भी उनका कार्यक्रम है. गौरतलब है कि 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. इसके बाद भी क्राइम हो रहा है. इससे भी ज्यादा परेशान करने वाली बात लोगों को और क्या हो सकती है.
बिहार के कई जिलों में संदिग्ध मौत: वहीं, बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब से संदिग्ध मौतों का मामला सामने आया है. संदिग्ध परिस्थिति में बांका में 8 भागलपुर में चार और मधेपुरा में तीन लोगों की मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है सभी 15 लोगों की मौत (15 deaths due to spurious liquor in Bihar) का कारण जहरीली शराब हो सकती है. हालांकि, प्रशासन की ओर से मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश का गृह जिला नालंदा में बढ़ते अपराध पर RJD का निशाना, कहा- 'शासन ने अपराधियों के सामने टेके घुटने'
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP