बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः विधानसभा की तैयारी में जुटी जदयू, दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन - राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह

जदयू राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यहां जिले के सभी क्षेत्रीय प्रभारी. प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, संगठन प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों को दो दिनों तक प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Jan 21, 2020, 7:31 PM IST

नालंदाःबिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. सत्ताधारी दल जदयू भी आगामी चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. इसकी शुरुआत बुधवार से होगी. जिसमें कुल 400 लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
शिविर का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर कन्वेंशन सेंटर में किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीयमहासचिव आरसीपी सिंह ने मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यहां जिले के सभी क्षेत्रीय प्रभारी. प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, संगठन प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों को दो दिनों तक प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा. जो अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पार्टी के और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा
उन्होंने बताया कि शिविर में पार्टी की विचारधारा, नीति, सिद्धांत और पार्टी की ओर से किए गए 14 साल के उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा की जाएगी. इससे कार्यकर्ताओं को उर्जा मिलेगी. इसके बाद वह क्षेत्र में जाकर लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराएंगे. जिससे आने वाले चुनाव में भी पार्टी की ताकत बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details