बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार: आरसीपी सिंह - बिहार चुनाव

नालंदा पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

bihar
जेडीयू मीटिंग

By

Published : Oct 23, 2020, 4:05 PM IST

नालंदा: बिहारशरीफ के सोसराय में जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में बिहार चुनाव को लेकर कई रणनीति तैयार की गई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में विगत 15 सालों से एनडीए की सरकार है और आगे भी रहेंगी.

एनडीए गठबंधन एकजुट
उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन एकजुट है. पार्टी में किसी प्रकार का कोई भी भीतरघात की बात नहीं है. पार्टी के कार्यकर्ता पूरे तन-मन से प्रत्याशियों को जीत दिलाने में लगे हैं. मतदाता भी गोलबंद हो चुके हैं. एकमात्र कोशिश है कि मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि मतदान केंद्रों पर जाकर वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नालंदा में 7 विधानसभा सीटों पर मतदान
उन्होंने कहा कि नालंदा जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी और एक बार फिर से मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार काबिज होंगे. बता दें कि 3 नवंबर को नालंदा में मतदान होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details