बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'किसी के पिता का श्राद्ध है क्या जो न्योता मिलेगा,' राम मंदिर के निमंत्रण को लेकर भड़के JDU सांसद - राम मंदिर निमंत्रण

राम मंदिर निमंत्रण के सवाल पर भड़के जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार कहा कि किसी के बेटा बेटी की शादी या पिता का श्राद्ध नहीं हो रहा है न जो निमंत्रण आएगा. अयोध्या जाने के लिए किसी निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

सांसद कौशलेंद्र कुमार
सांसद कौशलेंद्र कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 5:57 PM IST

सांसद कौशलेंद्र कुमार का बयान

नालंदा : नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार नेराम मंदिर निमंत्रणमिलने के सवाल पर भड़क गए और बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में कोई भी जा सकता है. यह क्या किसी के बेटा, बेटी की शादी है जो निमंत्रण आएगा. या कोई अपने पिता का श्राद्ध कर रहा है जो न्योता देगा. अयोध्या सब का है और सब वहां जा सकते हैं. अयोध्या जाने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं है.

"बिना निमंत्रण का लोग अयोध्या नहीं जाएंगे क्या, जो भी लोग निमंत्रण दे रहे हैं, वे बेवकूफ हैं. निमंत्रण देने वाले वे कौन हैं. अयोध्या को कोई कब्जा करना चाहेगा तो उसके कब्जे में थोड़े होगा. भगवान राम की पूजा एक दिन में नहीं होने वाली है. 22 जनवरी को वैसे लोग आए, जो पति और पत्नी मिलकर भगवान राम की पूजा करे और आशीर्वाद ले."- कौशलेंद्र कुमार, सांसद, जेडीयू

'पत्नी के साथ ही अयोध्या जाकर पूजा करने पर होगा कल्याण' : जेडीयू सांसद ने कहा कि पति-पत्नी साथ में ही आकर अयोध्या में पूजा करें, जो भगवान राम की तरह सीता के साथ आए. ऐसे में माता सीता का अपमान करने वाले 2024 में निश्चित तौर पर नहीं आ पाएंगे. 22 जनवरी को जो भी लोग अयोध्या जाएंगे वो अपनी पत्नी को लेकर जरूर जाएं, नहीं तो 2024 में उनका कल्याण होने वाला नहीं है. कुछ लोग अयोध्या को कब्जा करना चाह रहे हैं वो होने वाला नहीं है.

'नीतीश कुमार संयोजक भी बनेंगे और पीएम भी' : कौशलेंद्र कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि नीतीश कुमार संयोजक भी बनेंगे और भारत के प्रधानमंत्री भी बनेंगे. नीतीश कुमार में सभी गुण हैं जो दूसरे नेता में नहीं है. नीतीश कुमार के विजन को फ़ॉलो करेंगे, वे उनके साथ अलाइंस में रहेंगे. दरअसल, कौशलेंद्र कुमार सांसद मद से जिले को 3 शव वाहन तीनों अनुमंडल में और 7 चलंत शौचालय दिया है. इसी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का कार्यक्रम था.

ये भी पढ़ें : बिहार में घर-घर बांटा जा रहा अक्षत, अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में आने के लिए निमंत्रण

ABOUT THE AUTHOR

...view details