नालंदा:जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अस्थावां के जेडीयू के विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की. साथ ही कहा कि लोग मास्क पहन कर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तभी कोरोना जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी से लोग बच सकते हैं.
क्षेत्रों में भ्रमण कर जागरुकता अभियान
विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों के बीच जन जागरुकता अभियान चलाया गया. साथ ही कोरोना से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों का एक पंपलेट तैयार कराया गया, जो कि लोगों के बीच वितरित किया गया. इस दौरान विधायक ने लोगों से कोरोना से बचने के लिए सजग और सतर्क रहने की अपील की.