बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना से बचाव के लिए विधायक ने चलाया जागरुकता अभियान - Bihar news

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अस्थावां के जेडीयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने नालंदा में जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों को पालन करने की अपील की.

Bihar
Bihar

By

Published : Jul 7, 2020, 7:51 AM IST

नालंदा:जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अस्थावां के जेडीयू के विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की. साथ ही कहा कि लोग मास्क पहन कर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तभी कोरोना जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी से लोग बच सकते हैं.

क्षेत्रों में भ्रमण कर जागरुकता अभियान
विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों के बीच जन जागरुकता अभियान चलाया गया. साथ ही कोरोना से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों का एक पंपलेट तैयार कराया गया, जो कि लोगों के बीच वितरित किया गया. इस दौरान विधायक ने लोगों से कोरोना से बचने के लिए सजग और सतर्क रहने की अपील की.

देखें वीडियो.

लोगों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण

वहीं विधायक ने लोगों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया और अपील की कि जब भी लोग घरों से बाहर निकले तब मास्क जरूर पहन के निकले तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. लेकिन इस बीमारी को लेकर किसी प्रकार का आपस में मतभेद ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details