नालंदा: राजगीर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक रवि ज्योति ने कहा कि 7 अगस्त को सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टल पर हम से जुड़ी एक फर्जी और भ्रामक खबर चलाई गई थी, जो बिल्कुल ही गलत है.
JDU विधायक की मांग- बिना लाइसेंस के चल रहे न्यूज पोर्टलों पर हो कार्रवाई - सोशल मीडिया
जेडीयू विधायक रवि ज्योति ने कहा कि अगर मेरे द्वारा कोई भी लेटर जारी किया गया है, तो उसे भी न्यूज पोर्टल के माध्यम से सोशल मीडिया पर जारी किया जाए. तभी उस खबर की सच्चाई मानी जाएगी.
'खबर बिल्कुल भ्रामक और फर्जी है'
इस खबर को लेकर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टल पर मेरी ओर से पार्टी के प्रति नाराजगी की खबर को वायरल किया गया था. जिसमें यह कहा गया है कि मेरी ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जो मेरे पार्टी के विरुद्ध है. मैं राजगीर विधायक रवि ज्योति पार्टी के विरुद्ध हूं. मैं सीधे तौर पर यह बताना चाहता हूं कि मेरी निष्ठा और मेरी ईमानदारी जनता दल यूनाइटेड के प्रति हमारे नेता नीतीश कुमार के प्रति है. 7 अगस्त को न्यूज पोर्टल पर मेरे नाम से जो खबर चली थी. वह खबर बिल्कुल भ्रामक और फर्जी है.
'विरोधियों की साजिश है'
रवि ज्योति ने कहा कि अगर मेरे द्वारा कोई भी लेटर जारी किया गया है, तो उसे भी न्यूज पोर्टल के माध्यम से सोशल मीडिया पर जारी किया जाए. तभी उस खबर की सच्चाई मानी जाएगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसलिए यह मेरे विरुद्ध एक साजिश है कि सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टल का इस्तेमाल करके विरोधी अपना काम निकालने की कोशिश में है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि फर्जी तरीके से जो लोग भी न्यूज पोर्टल चलाते हैं, उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए और उसे बंद भी करना चाहिए.