बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: '3 बीता चुटिया रखकर 3KG मांस खाने वालों से प्रवचन शोभा नहीं देता', नीतीश के मंत्री का गिरिराज पर बड़ा हमला - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

नालंदा में जदयू कोटे के मंत्री और नीतीश के करीबी श्रवण कुमार ने बीजेपी के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तीखा हमला किया है. श्रवण कुमार ने कहा कि 3 बीता टीक (चुटिया ) रखकर 3 किलो मांस खाने वालों से धर्म का प्रवचन शोभा नहीं देता है. सनातन धर्म के बारे में प्रवचन और कथा करना संतों का काम है. इन दिनों ये काम बीजेपी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

श्रवण कुमार ने गिरिराज सिंह पर किया हमला
श्रवण कुमार ने गिरिराज सिंह पर किया हमला

By

Published : May 30, 2023, 10:40 PM IST

नालंदा में श्रवण कुमार ने गिरिराज सिंह पर किया हमला

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री श्रवण कुमारने भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है. हाल के दिनों में गिरिराज सिंह दनादन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलाकर असहज कर दिया था. वहीं मंगलवार को श्रवण कुमार उन्हें लपेटे में लेकर तगड़ा अटैक किया है. उन्होंने कहा की गिरिराज सिंह धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं. 3 बीता टीक (चुटिया ) रखकर 3 किलो मांस खाने वालों से धर्म का प्रवचन शोभा नहीं देता है. सनातन धर्म के बारे में प्रवचन और कथा करना संतों का काम है. इन दिनों ये काम बीजेपी कर रही है.

ये भी पढ़ें:Bihar Politics: मंत्री श्रवण कुमार का तंज- 'जैसे जेडीयू को मजबूत किया वैसी बीजेपी को भी मजबूत करें RCP'

गिरिराज सिंह धर्म की राजनीति करते हैं:नालंदा पहुंचे ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने आपदा राहत के तहत नूरसराय प्रखंड के पीड़ित के आश्रित को दो लाख रुपए का चेक वितरण किया. इसके बाद वह नारी किशुनपुर गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह धर्म की राजनीति करते हैं. 3 बीता का टिक रखते हैं और 3 किलो मांस खाते हैं. ऐसे नेता के मुंह से धर्म की बात शोभा नहीं देता है. यह काम धर्म गुरुओं का है न कि पॉलिटिकल पार्टियों का काम है. सनातन धर्म के बारे में प्रवचन और कथा करना संतों का काम है.

गिरिराज पर तगड़ा अटैक:उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह दलित के घर खाना खा सकते हैं, लेकिन खाना बनाने से लेकर सारा सामान और बर्तन ये लोग पहले भिजवाते है. फिर दलित के घर खाना खाने का नौटंकी करते हैं. वहीं, उन्होंने आगे यह भी कहा कि जिस तरह से 2024 को लेकर विपक्षी दलों का गठजोड़ हो रहा है. उससे भाजपा के लोग घबराए हुए हैं. उसी को लेकर ये राम के नाम बेतुका बयानबाजी कर रहे हैं, क्योंकि देश की जनता इनके 8 साल के शासनकाल से तरस्त हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details