नालंदा:जेडीयू के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार राजगीर पहुंचे. जहां उन्होंने सेक्युलरिज्म पर बहस करने के लिए जेडीयू नेता पवन वर्मा को चुनौती दे दी. नीरज कुमार ने पवन वर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम कट जाने पर उन्हें अपनी हैसियत समझ जानी चाहिए.
नीरज कुमार ने दी बहस की चुनौती, कहा- पवन वर्मा की अब पहले जैसी नहीं रही हैसियत - caa
नीरज कुमार ने पवन वर्मा को चुनौती देते हुए कहा कि वे सेक्युलरिज्म पर जवाब मांग रहे हैं तो हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं से भी बहस कर लें. उसके बाद उनका भी मन संतुष्ट हो जाएगा, हम भी आत्ममुग्ध हो जाएंगे.
हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं से भी कर लें बहस- नीरज कुमार
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि पवन वर्मा के दिल्ली में रहने के बावजूद भी उन्हें दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया. उन्होंने पवन वर्मा को चुनौती देते हुए कहा कि वे सेक्युलरिज्म पर जवाब मांग रहे हैं तो हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं से भी बहस कर लें. उसके बाद उनका भी मन संतुष्ट हो जाएगा, हम भी आत्ममुग्ध हो जाएंगे.
नीरज कुमार ने किया कटाक्ष
पवन वर्मा के बयान को शिवानंद तिवारी के समर्थन दिए जाने पर नीरज कुमार ने कटाक्ष किया है. उन्होंनेकहा कि राज्यसभा को लेकर उनका लार टपक रहा है, लेकिन जिस जगह पर वोहैं. वहां जमीन देने या जमीन लेने के बाद ही काम हो पाता है.इसलिए दान करने के बाद ही उन पर विचार हो पाएगा.