नालंदा:बिहार के नालंदा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक जदयू नेता की गोली मारकर हत्या (JDU Leader Shot Dead) कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे. मृतक नेता की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के फगुनीपुर गांव निवासी राजेश कुमार चट्टू महतो के रूप में की गयी है, जो कि ठेकेदारी का काम करते थे.
इसे भी पढ़ें:सहरसा में जमीन विवाद में हत्या, आक्रोशित लोगों ने फूंका घर, कार और बाइक
घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बेलदरिया पर गांव (Murder In Beldariya par Village) के पास की है. परिजन की माने तो गांव का ही दबंग बाउंड्री खड़ा कर आम रास्ता बंद करने का प्रयास कर रहा था. जिसे लेकर राजेश कुमार चट्टू महतो के साथ गांव के लोगों ने विरोध किया था. इस बात को लेकर दबंगों के अंदर खुन्नस भरा हुआ था. जिसके बाद दबंगों ने राजेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी.