बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में जेडीयू नेता को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर स्थिति में पटना रेफर - PAKS president shot

नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता रामलखन सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है. रामलखन की स्थिति गंभीर है.

JDU leader shot by criminals
जदयू नेता को अपराधियों ने मारी गोली

By

Published : Feb 2, 2021, 3:35 PM IST

नालंदा: एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता रामलखन सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायल रामलखन सिंह को इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया.

पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष रामलखन सिंह रोज की तरह पैक्स राइस मिल से काम निपटाकर जोधा प्रसाद के साथ सोमवार की रात करीब 10 बजे केशोपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान राइस मिल से कुछ ही दूरी पर आलू व सरसों के खेत में पहले से घात लगाए अपराधियों ने तीन-चार गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-कौन हैं गया के संदिग्ध? राजस्थान की गाड़ी, डायरी में 'मंत्री और विधायक'

घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर रामलखन सिंह के पुत्र ओमप्रकाश कुमार और उनके नाती संदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घायल रामलखन सिंह को इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी मंगलवार को जख्मी के घर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली.

"मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- कृष्ण मुरारी, डीएसपी, हिलसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details