बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना से JDU नेता की मौत, पिछले 4 दिनों में 6 लोगों ने तोड़ा दम

नालंदा जिले में कोरोना से चार दिनों में 6 लोगों की मौत हो गई. कोरोना से जेडीयू नेता 35 वर्षीय सूरज किशोर का बीती रात पटना के निजी अस्पताल में निधन हो गया.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Apr 14, 2021, 3:33 PM IST

नालंदा: जिले में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना के कारण लोग असमय काल के गाल में भी समा रहे हैं. नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के नेहुसा गांव निवासी जेडीयू के नेहुसा पंचायत अध्यक्ष 35 वर्षीय सूरज किशोर का मध्य रात्रि कोरोनाके कारण पटना के निजी अस्पताल में निधन हो गया.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट, CID के इंस्पेक्टर राकेश कुमार की कोरोना से मौत

पटना के निजी अस्पताल में निधन
बताया जाता है कि तीन दिन पहले अचानक उनकी तबीयत खराब हुई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया. जहां अस्पताल में एडमिट करने को लेकर भी परेशानी हुई. किसी प्रकार उन्हें भर्ती कराया गया. इस दौरान ऑक्सीजन लेवल घटता चला गया. चिकित्सकों के द्वारा उन्हें कोरोना पाॅजिटीव बताया गया. इलाज के दौरान बीती रात उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना से IAS की मौत, PMCH के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी संक्रमित

जेडीयू परिवार में शोक की लहर
उनके निधन की खबर सुनकर जेडीयू परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी. नालंदा जिला जेडीयू का पूरा परिवार मर्माहत है. हरनौत के विधायक हरिनारायण सिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि जदयू ने एक कर्मठ सिपाही को खो दिया है. जेडीयू नेता के निधन पर जदयू कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार, महासचिव रंजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, जदयू सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी पटेल सहित अन्य नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details