बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: जेडीयू नेता का अश्लील वीडियो वायरल, होम आइसोलेशन के दौरान हो गए न्यूड - जेडीयू नेता बादल कुमार का वीडियो

नालंदा के एक जदयू नेता कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में थे. इस दौरान उन्होंने एक लड़की से वीडियो कॉल पर बात की. दोनों के बीच हुई अश्लील बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. जदयू नेता ने लड़की पर पैसे के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

JDU leader Badal Kumar
जेडीयू नेता बादल कुमार

By

Published : May 22, 2021, 5:39 PM IST

नालंदा: कोरोना संक्रमण के शिकार होने के बाद होम आइसोलेशन में रहने के दौरान जदयू नेता ने एक लड़की से वीडियो कॉल पर बात की. इस बातचीत का अश्लील वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में जेडीयू नेता के न्यूड होने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें-बक्सर में पुलिस की दादागिरी का वीडियो वायरल, सब्जी की टोकरियों को मारी लात

वायरल वीडियो जदयू के राजगीर महादलित प्रकोष्ठ के नेता बादल कुमार का है. वीडियो में जदयू नेता ऑनलाइन एक लड़की से न्यूड अवस्था में अश्लील हरकतें करते दिख रहे हैं. यही नहीं, वह उस लड़की को नोटों का बंडल दिखा-दिखाकर उसे अश्लील हरकतें करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद जदयू नेता ने सफाई दी है. उन्होंने कहा "मुझे फंसाया गया है. यह सब मुझसे पैसे ऐंठने की साजिश है. वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. मैंने इस संबंध में शिकायत दर्ज करा दी है."

देखें वीडियो

वीडियो के साथ की गई छेड़छाड़
जदयू नेता बादल कुमार ने कहा "मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और घर में आइसोलेट हूं. रात में किसी ने वीडियो कॉल किया और उसमें लड़की अश्लील हरकत करने लगी. इसके बाद उसने स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लिया. उसने वीडियो में कुछ और हिस्सा जोड़ दिया. आधा वीडियो मेरा और आधा किसी और का है."

21 हजार न दिया तो वीडियो किया वायरल
"लड़की ने वीडियो मेरे व्हाट्सएप पर भेजा और कहा कि जितना जल्द हो सके मेरे अकाउंट में पैसे भेजिए नहीं तो यह वीडियो आपके दोस्तों को भेज दूंगी. उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. मैंने लड़की की मांग के अनुसार 21 हजार रुपए नहीं दिए तो उसने मेरे दोस्तों को वीडियो भेज दिया. इसके बाद से वीडियो वायरल हो रहा है. मैंने राजगीर थाना में लिखित आवेदन दिया है. मैंने उस फोन नंबर के साथ साइबर सेल में भी केस दर्ज कराया है."- बादल कुमार, जेडीयू नेता

यह भी पढ़ें-पटना के प्राइवेट अस्पताल में दुष्कर्म मामला : CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, ICU में एडमिट मरीजों से भी पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details