नालंदाःनगरनौसा थाना क्षेत्र इलाके के सैदपुरा गांव निवासी और जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास ने थाने में फांसी लगा ली. बताया जाता है कि गणेश को पुलिस एक लड़की के अपहरण केस के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाई थी. इसी दौरान उन्होंने थाने के टॉयलेट में जाकर फांसी लगाई.
नालंदाः JDU के प्रखंड अध्यक्ष ने पुलिस कस्टडी में लगाई फांसी
जदयू प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास पूछताछ के दौरान थाने में काफी डरे हुए थे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने शौचालय की खिड़की में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी पुलिस
जदयू प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास को एक लड़की के अपहरण मामले में पूछताछ लिए पुलिस थाने लेकर आई थी. पुलिस का कहना है कि टॉयलेट के बहाने इन्होंने शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि गणेश रविदास के सिर पर एक गहरी चोट के निशान भी देखा गया है.
पुलिस महकमे में हड़कंप
थाना परिसर में आत्महत्या की खबर मिलते ही नालंदा पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई है. सभी डीएसपी और थानाध्यक्ष और दर्जनों की संख्या में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को नगरनौसा थाने में बुलाया गया.